सोना (30750) नई ऊंचाईयों पर, चांदी 55,800 पर पहुंची

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सोना (30750) नई ऊंचाईयों पर, चांदी 55,800 पर पहुंची
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में जारी तेजी के बीच डॉलर के मुकाबले रूपए में बडी गिरावट तथा आगामी त्योहारी सीजन में खुदरा मांग बढने की उम्मीद में यहां सोना 30,750 रूपए के नए रिकार्ड भाव पर पहुंच गया। सोने की तेजी से प्रभावित होकर चांदी भी 800 रूपए प्रति किलो तेज हो गई और 55800 रूपए प्रति किलो के भाव पर दर्ज की गई।

स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना पिछले कारोबारी दिवस के 30, 425 रूपए प्रति दस ग्राम की तुलना में 325 रूपए चढकर 30,750 रूपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। गत15 जून को ही सोना 30,570 रूपए प्रति दस ग्राम के रिकार्ड पर पहुंचा था। स्थानीय बाजार में कीमती धातुओं के तेज होने में घरेलू और वैश्विक दोनों ही कारक जिम्मेदार रहे। यूरोजोन संकट के फिलहाल टल जाने से अंतरराष्ट्रीय कारोबार के दौरान लंदन में सोना 1630.55 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किया गया।

 पिछले कारोबारी दिवस पर न्यूयार्क में सोने का वायदा 1631.20 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया था। डॉलर के मुकाबले रूपए के भाव 56 रूपए प्रति डॉलर के पार पहुंच जाने से भी सोने के घरेलू भाव में तेजी आई। जानकारों के मुताबिक मानसून सामान्य रहने से फसल बेहतर होने की संभावना से ग्रामीण क्षेत्रों में सोने की खुदरा मांग तेज होने की उम्मीद व सोने के आयात पर लगने वाले शुल्क में बढोतरी के सरकारी फैसले ने भी इस तेजी में अपना योगदान दिया है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer