सोशल मीडिया : सैक्स जैसा आनन्द

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
 सोशल मीडिया : सैक्स जैसा आनन्द
वाशिंगटन। फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर अपने विचार पोस्ट करने से दिमाग को एक शक्तिशाली आनंद की अनुभूति होती है।

बिल्कुल वैसे ही जैसे सैक्स या भोजन करने पर होती है। हारवर्ड द्वारा कराए गए एक शोध में सामने आया है कि जब हम किसी चीज का खुलासा करते हैं तो डोपेमाइन (आनंद से जुडा एक रसायन) से जुडे हमारे दिमाग के क्षेत्र में प्रतिक्रिया होती है। दो न्यूरोसाइंटिस्ट द्वारा किया गया यह शोध सात मई को प्रोसीडिंग्स ऑफ दी नेशनल अकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित हुआ है। शोधकर्ताओं के अनुसार अधिकांश लोग बात करते हैं तो उसके 30 से 40 प्रतिशत हिस्से में अपने निजी अनुभवों को बताते हैं।

लेकिन जब बात सोशल मीडिया की हो तो यह 80 प्रतिशत तक चला जाता है। वे कहते हैं कि मनुष्य इतनी रूचि से गहरी बातों का खुलासा करता है क्योंकि ऎसा करने से वह अपने आंतरिक मूल्यों को प्रकट करता है। हालांकि अध्ययन में फेसबुक का विशेष तौर पर उल्लेख नहीं किया गया है। शोध का उद्देश्य लोगों द्वारा अपनी भावनाओं व विचारों को दूसरों के सामने व्यक्त करने में दिमाग में होने वाली प्रतिक्रिया पर ध्यान केंद्रित करना था।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer