बतौर कप्तान धोनी से आगे निकले कोहली

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Jan, 2020

बतौर कप्तान धोनी से आगे निकले कोहली
हेमिल्टन। विराट कोहली ने टी-20 में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। कप्तान कोहली ने यहां सेडन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मैच में 38 रनों की पारी खेली।

कोहली मैच में 25 रन बनाते ही बतौर भारतीय कप्तान टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान धोनी से आगे निकल गए। कोहली ने केवल 37 मैचों में ही यह कीर्तिमान अपने नाम किया।

कप्तान के रूप में धोनी के नाम 1112 रन हैं और अब कोहली के नाम 1126 रन हो गए हैं।

कोहली अब टी-20 में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आए हैं।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 1148 रनों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 1273 रनों के साथ पहले नंबर पर है।
(आईएएनएस)

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...


Mixed Bag

Ifairer