गैस सब्सिडी वाले गैस सिलेडर के भी घटे दाम, कंपनी ने कीमत 21 रूपए घटाई

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Oct, 2014

गैस सब्सिडी वाले गैस सिलेडर के भी घटे दाम, कंपनी ने कीमत 21 रूपए घटाई
नई दिल्ली। देश की तेल और गैस विपणन की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पेरेशन लिमिटेड ने 14.2 किलोग्राम के गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 21 रूपए दिल्ली में कम दी है। कंपनी ने कहा कि नई दरें मंगलवार मध्य रात्रि से लागू हो जाएंगी।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के अनुसार अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसाई गैस सिलेंडर का दाम 880 रूपये होगा, जो अभी तक 901 रूपये था। दिल्ली में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 414 रूपये है।
 दिल्ली में एटीएफ का दाम 2.98 प्रतिशत या 2,077.62 रूपये प्रति किलोलीटर घटाकर 67,525.63 रूपये किया गया है। जुलाई से यह जेट ईंधन में लगातार तीसरी कटौती है।
 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमततों में कमी की वजह से आयात सस्ता हो गया है जिसकी वजह से यहां कीमतो में कटौती की गई है. आईओसी ने मुंबई में जेट ईंधन का दाम घटकर 69,610.50 रूपये प्रति किलोलीटर है। अभी तक यह 71,829.42 रूपये प्रति किलोलीटर था। स्थानीय बिRीकर या वैट में अंतर की वजह से दरों में अंतर है। किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में जेट ईंधन का हिस्सा 40 फीसद बैठता है।

Mixed Bag

Ifairer