सैयद मुश्ताक ट्रॉफी : पंजाब को हराकर ब़डौदा बना चैम्पियन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी : पंजाब को हराकर ब़डौदा बना चैम्पियन
मुम्बई। विकेट कीपर बल्लेबाज और कप्तान पीनल शाह (39) की शानदार बल्लेबाजी तथा इरफान पठान (नाबाद 36 रन, 24/2) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत ब़डौदा टीम ने ब्रेबॉन स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाब को आठ रन से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्वेंटी-20 ट्रॉफी 2011-12 जीत ली। ब़डौदा द्वारा रखे गए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 141 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से बिपुल शर्मा ने सबसे अधिक 41 जबकि मनदीप सिंह ने 40 रन बनाए। इसके अलावा अमितोज सिंह 21, कप्तान हरभजन सिंह 15, गुरकीरत सिंह 12, सरूल कंवर और चंदन मदान ने चार-चार और तरूवर कोहली ने एक रन बनाए। मनप्रीत गोनी (एक) और राहुल शर्मा (एक) नाबाद रहे। ब़डौदा की ओर से मुनाफ पटेल ने दो जबकि मुर्तजा वहोरा, स्वपनिल सिंह और यूसुफ पठान ने एक-एक विकेट झटका। इससे पहले, ब़डौदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ब़डौदा ने छह विकेट पर 149 रन बनाए। ब़डौदा की ओर से यूसुफ पठान 27, मोनिल पटेल 17 और केदार देवधर ने 12 रनों का योगदान दिया। आदित्य वाघमोडे और अम्बाती रायुडू खाता खोले बगैर आउट हुए जबकि वहोरा (शून्य) नाबाद लौटे। पंजाब की ओर से मनप्रीत और बिपुल ने दो-दो जबकि वीआरवी सिंह और अमितोज ने एक-एक विकेट झटका।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer