शोभा डे को विशेषाधिकार हनन नोटिस पर एससी ने लगाई रोक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Apr, 2015

शोभा डे को विशेषाधिकार हनन नोटिस पर एससी ने लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा जानी मानी राइटर शोभा डे को जारी किए गए विशेषाधिकार हनन नोटिस पर मंगलवार को रोक लगा दी है। महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमाघरों में प्राइम टाइम में मराठी फिल्मों के प्रदर्शन के फैसले की आलोचना करने के लिए शोभा को नोटिस जारी किया था। चीफ जस्टिस एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाले बेंच ने शोभा डे को जारी किए गए विशेषाधिकार हनन नोटिस पर रोक लगाते हुए, इस संबंध में महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय को एक नोटिस भी जारी किया।

महाराष्ट्र विधानसभा ने 10 अप्रैल को शोभा डे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस जारी कर उनसे इस पर मंगलवार तक जवाब देने के लिए कहा था। शोभा डे ने राज्य सरकार द्वारा सिनेमाघरों में प्राइम टाइम में मराठी फिल्मों की स्क्रीनिंग करने का निर्णय लेने की आलोचना करते हुए ट्वीट किया था। शोभा ने अपने ट्वीट में कहा था कि प्राइम टाइम में सिनेमाघरों में अब पॉपकॉर्न की जगह वडा-पाव और मिसल-पाव मिलनी चाहिए।

Mixed Bag

Ifairer