बयान से पलटे शिवपाल, मीडिया को भी धमकाया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बयान से पलटे शिवपाल, मीडिया को भी धमकाया
लखनऊ। अफसरों को खुलेआम चोरी करने की सलाह देने के आरोप में फंसे यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को अपने बयान पर सफाई दी। मीडिया के सामने आए शिवपाल ने पूरा दोष पूर्ववर्ती सरकार (मायावती सरकार) पर मढते दिखाई दिए। शिवपाल ने कहा कि वह पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार और उसे रोकने की बात कर रहे थे। यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के बयान पर विवाद छिड गया है। शिवपाल यादव ने गुरूवार को एटा जिले के अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप मेहनत से काम करते हैं तो थो़डी बहुत चोरी कर सकते हैं। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा ने इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे नहीं मालूम कि उन्होंने किस संदर्भ में यह बयान दिया है, लेकिन बयान गलत है जिसका संदेश जनता में ठीक नहीं जाएगा। जिला योजना समिति की बैठक के दौरान शिवपाल यादव ने कहा था कि अगर मेहनत करोगे तो थो़डी बहुत चोरी कर सकते हो। डकैती नहीं डालोगे। सही है। अगर मेहनत करोगे, बुद्धि लगाओगे, अगर इन्हें मीठा पानी दे दोगे तो चोरी कर सकते हो। मंत्री जी की चोरी करने की नसीहत सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारी और जन प्रतिनिधि हक्के-बक्के रह गए। हालांकि शिवपाल सिंह यादव ने और भी बातें कहीं, लेकिन तब तक उनकी नजर मीडिया के कैमरे पर पड गई और इसके बाद कैमरे को बंद करा दिया गया था। उन्होंने एक तरह से मीडिया को भी धमकाते हुए कहा कि वह पिछली सरकार के चोरी करने वालों के साथ इसकी भी जांच करेंगे। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्हें जेल भेजना पडा, तो यह भी किया जाएगा। यादव ने कहा कि बैठक की कार्रवाई को इस तरह आम करना ठीक नहीं है। यह प्रेस के मतलब की बात नहीं थी। यह अच्छी बात नहीं हुई। कुछ बातें हंसी मजाक में हो जाती हैं। यह बातें मीडिया को बाहर नहीं देनी चाहिए थीं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer