विश्व चैम्पियनशिप : टाईब्रेकर के जरिए होगा चैम्पियन का फैसला

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
विश्व चैम्पियनशिप : टाईब्रेकर के जरिए होगा चैम्पियन का फैसला
मास्को। गत चैम्पियन विश्वनाथन आनंद विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के 12वें और अंतिम गेम में इस्त्राइल के चैलेंजर बोरिस गेलफांड से बाजी ड्रा खेलने से टाईब्रेकर तक पहुंच गए। 12 बाजियों में यह 10वीं ड्रा बाजी थी, जिससे यह इस्त्राइली अब भी खिताब की दौड में बना हुआ है। अब बुधवार को स्टेट ट्रेटयाकोव गैलरी में रैपिड गेम खेले जाएंगे। आनंद वैसे सर्वश्रेष्ठ रैपिड खिलाडियों में से एक हैं और अब भी उनका पलडा भारी है, लेकिन वे इस मैच में जैसा चाहते थे, वैसा नहीं हो पाया।

रैपिड शतरंज में आनंद को बुधवार को होने वाले चार गेम में 2.5 अंक बनाने होंगे। इस मुकाबले में प्रत्येक खिलाडी को 25 मिनट दिए जाएंगे और प्रत्येक मूव के बाद 10 सैकंड का अतिरिक्त समय होगा। अगर चार गेम के बाद भी स्कोर बराबर रहता है तो ब्लिट्ज शतरंज नियमों के अनुसार दो गेम और खेले जाएंगे। इसके बाद भी अगर दोनों बराबर रहते हैं तो इस तरह के पांच ब्लिट्ज गेम खेले जाएंगे। अगर तब भी बराबरी बरकरार रखती है तो अर्मागेडोन गेम खेला जाएगा, जिसमें सफेद मोहरे को पांच मिनट और काले मोहरे को चार मिनट दिए जाएंगे। अगर यह भी ड्रा रहता है तो काले मोहरों वाला खिताब का विजेता होगा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer