नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार मामले में 10 साल की जेल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 July, 2018

नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार मामले में 10 साल की जेल
इस्लामाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के एक मामले में जवाबदेही अदालत ने शुक्रवार को 10 साल कारावास की सजा सुनाई। डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो द्वारा दाखिल मामले में शरीफ की बेटी मरयम नवाज को सात साल कैद की सजा, जबकि उनके पति सेवानिवृत्त कैप्टन सफदर को एक साल जेल की सजा सुनाई गई।

शरीफ के परिवार पर तीन मामलों में भ्रष्टाचार के आरोप तय किए गए हैं।

जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद बशीर ने सुबह से कई बार टालने के बाद फैसला सुनाया। अदालत ने आदेश दिया कि लंदन में शरीफ के परिवार का एवेनफील्ड अपार्टमेंट को संघीय सरकार जब्त करेगी।

पूर्व प्रधानमंत्री व उनकी बेटी देश में मौजूद नहीं थे, जबकि शरीफ के दामाद अदालत से गैरहाजिर थे।

मरयम नवाज व उनके पति को 25 जुलाई को होने वाले चुनाव में क्रमश: लाहौर व मनशेरा से लडऩे से रोक दिया गया है।

पिता व बेटी दोनों ने अदालत से सात दिनों की छूट मांगी थी। उन्होंने कहा था कि वे फैसला सुनाए जाने के दौरान अदालत में रहना चाहते हैं। हालांकि, उनकी याचिका खारिज कर दी गई और उनकी गैरहाजिरी में फैसला सुना दिया गया।
(आईएएनएस)

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


Mixed Bag

Ifairer