शेयर बाजारों में मामूली तेजी, सेंसेक्स 31 अंक ऊपर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
शेयर बाजारों में मामूली तेजी, सेंसेक्स 31 अंक ऊपर
मुम्बई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को मामूली तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 30.51 अंकों की तेजी के साथ 16,183.26 पर और निफ्टी 14.60 अंकों की तेजी के साथ 4,906.05 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34.91 अंकों की तेजी के साथ 16,187.66 पर खुला।

सेंसेक्स ने 16,298.39 के ऊपरी और 16,149.61 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। टाटा पावर (4.49 फीसदी), एसबीआई (3.37 फीसदी), मारूति सुजुकी (2.99 फीसदी), भेल (2.51 फीसदी) और कोल इंडिया (2.41 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स में गिरावट में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे विप्रो (2.21 फीसदी), इंफोसिस (1.71 फीसदी), आईटीसी (1.65 फीसदी), स्टरलाईट इंडस्ट्रीज (1.19 फीसदी) और सिप्ला (1.00 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.95 अंकों की गिरावट के साथ 4,888.50 पर खुला। निफ्टी ने 4,937.50 के ऊपरी और 4,888.50 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। मिडकैप 23.91 अंकों की तेजी के साथ 5,888.63 पर और स्मॉलकैप 61.99 अंकों की तेजी के साथ 6,317.41 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तु (1.96 फीसदी), रियल्टी (1.90 फीसदी), बिजली (1.27 फीसदी), बैंकिंग (1.08 फीसदी) और सार्वजनिक कम्पनियां (0.64 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के तीन सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.19 फीसदी), तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (1.17 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.00 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रूझान सकारात्मक रहा। कुल 1643 शेयरों में तेजी और 1027 में गिरावट रही, जबकि 130 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer