शेयर बाजार : तीन दिन में कमाए 45,000 करोड एक दिन में गवाएं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
शेयर बाजार : तीन दिन में कमाए 45,000 करोड एक दिन में गवाएं
मुम्बई। शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी मंगलवार को थम गई। डॉलर के मुकाबले रूपया टूटकर नए निचले रिकॉर्ड स्तर पर आने के बीच निवेशकों की ताबडतोड बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 157 अंक टूट गया।

पिछले तीन सत्रों में 153 अंक मजबूत होने वाला सेंसेक्स आज 156.85 अंक की गिरावट के साथ 16026.41 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 45.55 अंक टूटकर 4860.50 अंक पर बंद हुआ। आज बिकवाली की मार सबसे अधिक बैंकिंग शेयरों पर पडी जिससे एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर टूटकर बंद हुए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 16366.72 अंक के दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

लेकिन, रूपया के टूटकर 55 के स्तर से नीचे आने से निवेशकों में ऊहापोह की स्थिति पैदा हो गई। निवेशकों ने बैंकिंग, धातु और बिजली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की। सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। आज की गिरावट से निवेशकों की झोली 45000 करोड रूपए खाली हो गई।

ब्रोकरों ने कहा कि रूपया में गिरावट थामने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा उपायों की घोषणा किए जाने के बावजूद विदेशी फंडों ने बिकवाली जारी रखी। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने बैंकों पर वायदा एवं विकल्प के सौदों में "ओपन पोजिशन लिमिट" या पर 10 करोड डॉलर की सीमा लागू कर दी है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer