जीएएआर ने थामा बाजार, बढोतरी के साथ बंद हुआ बाजार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
जीएएआर ने थामा बाजार, बढोतरी के साथ बंद हुआ बाजार
मुम्बई। पिछले दो सप्ताह से लगातार गिरावट के साथ बंद हो रहा शेयर बाजार आज प्रणव मुखर्जी के उस बयान के बाद सम्भाला जिसमें उन्होंने जीएएआर को एक साल के लिए टाल दिया। जीएएआर 1 साल के लिए टलने की खबर से बाजार ने राहत की सांस ली।

सेंसेक्स 104 अंक चढकर 16,935 और निफ्टी 27 अंक चढकर 5114 पर बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारी गिरावट की वजह से घरेलू बाजारों ने करीब 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ शुरूआत की। खुलते ही निफ्टी ने 5000 के नीचे गोता लगाया। बाजार पर बिकवाली का दबाव बढता चला गया।

सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी ने 4988 का स्तर छुआ। हालांकि, रूपये में कमजोरी थोडी कम होने से बाजार थोडे संभले। यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरूआत की वजह से घरेलू बाजारों को सहारा नहीं मिला। हालांकि, स्पेन के अच्छे औद्योगिक उत्पादन आंकडों की वजह से यूरोपीय बाजार की गिरावट कम हुई और घरेलू बाजार उबरते नजर आए। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के जीएएआर 1 साल तक टालने के ऎलान के बाद बाजार में जोश लौटा। निचले स्तर से सेंसेक्स 425 अंक उछला और निफ्टी 5125 के बेहद करीब पहुंच गया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer