पंजाब मंत्रिमंडल की पहली मीटिंग में लिए गए कई बड़े फैसले

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Mar, 2017

पंजाब मंत्रिमंडल की पहली मीटिंग में लिए गए कई बड़े फैसले
चंडीगढ़। पंजाब में अब मुख्यमंत्री, विधायक और शीर्ष अधिकारी अपने वाहनों पर लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे। यह फैसला शनिवार को पंजाब मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लिया गया। पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बैठक के बाद कहा कि मंत्री, विधायक और मुख्यमंत्री न तो कोई शिलान्यास करेंगे और न उद्घाटन ही करेंगे।

 बादल ने कहा, 100 करोड़ रुपये या 200 करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाओं में भी मुख्यमंत्री और मंत्रियों के नाम शिलान्यास पट्टिका या उद्घाटन पट्टिका पर व्यक्त नहीं किए जाएंगे। शिलापट्टिका पर सिर्फ एक पंक्ति में लिखा रहेगा कि यह परियोजना करदाताओं के पैसे से निष्पादित की गई है।

अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने पंजाब में 16 मार्च को सत्ता संभाली। इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 77 सीटों पर जीत हासिल की है।

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


Mixed Bag

Ifairer