वर्ल्ड रैंकिंग में फिर टॉप पर पहुंची सेरेना विलियम्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Apr, 2017

वर्ल्ड रैंकिंग में फिर टॉप पर पहुंची सेरेना विलियम्स
मेड्रिड। अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने महिला वर्ल्ड रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। सोमवार को महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ताजा रैंकिंग जारी हुई, जिसमें सेरेना 7,010 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। इसके अलावा, जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ( 6,925 अंक) इस सूची में दूसरे, चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा (6,020 अंक) तीसरे स्थान पर हैं।

शीर्ष 10 खिलाडिय़ों की सूची में स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा (5,065 अंक) चौथे, रोमानिया की सिमोना हालेप (5,021 अंक) पांचवें और स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा (4,691 अंक) छठे स्थान पर रहीं।

ब्रिटेन की योहाना कोंटा (4,330 अंक) को इस सूची में सातवां, पोलैंड की एग्निएस्का रांदवास्का (4,205 अंक) को आठवां, रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा (4,025 अंक) को नौवां और अमेरिका की मैडिसन कीज (3,857 अंक) को 10वां स्थान प्राप्त हुआ है।

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में


Mixed Bag

Ifairer