ग्रैंड स्लैम फाइनल में सेरेना से प्रतिस्पर्धा का सपना देखा था : ओसाका

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 , 2018

ग्रैंड स्लैम फाइनल में सेरेना से प्रतिस्पर्धा का सपना देखा था : ओसाका
न्यूयॉर्क। जापान की 20 वर्षीया खिलाड़ी नाओमी ओसाका का कहना है कि उन्होंने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स के खिलाफ खेलने का सपना देखा था।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओसाका शनिवार को अमेरिकी ओपन के फाइनल में सेरेना से भिड़ेंगी।

ओसाका ने महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में मेडिसन कीज को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा। जहां एक ओर ओसाका को सेरेना से भिडऩे का इंतजार है, वहीं सेरेना को अपने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब का इंतजार है।

सेमीफाइनल मैच के बाद ओसाका ने कहा, ‘‘मैं उन्हें फाइनल मैच में अपनी आदर्श के रूप में नहीं बल्कि प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखूंगी।’’

ओसाका ने कहा, ‘‘मैंने बचपन से ही सेरेना के खिलाफ ग्रैंड स्लैम फाइनल मुकाबले में खेलने का सपना देखा था। मुझे ऐसा लगती है कि मुझे इस मैच का आनंद लेना चाहिए। मुझे इसे टूर्नामेंट के एक अन्य मैच के रूप में देखना चाहिए।’’

(आईएएनएस)

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे


Mixed Bag

Ifairer