सेंसेक्स में 33 अंकों की तेजी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 , 2014

सेंसेक्स में 33 अंकों की तेजी
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 33.40 अंकों की तेजी के साथ 26,630.51 पर और निफ्टी 5.90 अंकों की तेजी के साथ 7,964.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 13.60 अंकों की तेजी के साथ 26,610.71 पर खुला और 33.40 अंकों यानी 0.13 फीसदी तेजी के साथ 26,630.51 पर बंद हुआ।
 दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,851.33 के ऊपरी और 26,481.31 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.10 अंकों की गिरावट के साथ 7,948.80 पर खुला और 5.90 अंकों यानी 0.07 फीसदी तेजी के साथ 7,964.80 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,030.90 के ऊपरी और 7,923.85 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 13.57 अंकों की तेजी के साथ 9,530.35 पर और स्मॉलकैप 13.79 अंकों की तेजी के साथ 10,681.46 पर बंद हुआ।
 बीएसई के 12 में से चार सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.75 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.35 फीसदी), तेल एवं गैस (1.14 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.66 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई। बीएससी के रियल्टी (2.66 फीसदी), बिजली (1.22 फीसदी), धातु (0.96 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.58 फीसदी) और बैंकिंग (0.47 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट रही।

Mixed Bag

Ifairer