0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर खुले बाजार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर खुले बाजार
मुम्बई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले कमजोर संकेत और रूपये की गिरावट बढने का दबाव भारतीय बाजारों पर साफतौर पर देखने को मिला है। यही वजह रही है कि भारतीय बाजार 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर खुले हैं। शुरूआती कारोबार में रियल्टी और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है।

शुरूआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 64 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 16,482 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 29 अंक यानि 0.6 फीसदी लुढक कर 4,971 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, डीएलएफ, एसबीआई, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा, ग्रासिम और जेपी एसोसिएट्स जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-2.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं बाजार में कारोबार के इस दौरान आईटीसी में 3 फीसदी की तेजी आई है। वहीं टीसीएस 0.5 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहा है। नतीजों से पहले रैनबैक्सी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा अच्छे नतीजों के चलते एशियन पेंट्स में भी हल्की बढत आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो ग्रीस में बेल आउट पैकेज खारिज होने की आशंका का असर मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर देखने को मिला। डाओ जोंस में लगातार पांचवें दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा और यह 13,000 के अहम स्तर के नीचे आ गया है। डाओ जोंस 76 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 12,932.09 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 0.39 फीसदी लुढककर 2,946.27 पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.43 फीसदी 1,363.719 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजारों में 1 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer