17 हजार के नीचे पहुंचा सेंसेक्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
17 हजार के नीचे पहुंचा सेंसेक्स
मुम्बई। देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट रही। निवेशकों की मुनाफा वसूली के कारण मंगलवार को शुरूआती कारोबार में करीब 59 अंक की गिरावट रही थी। बाजार बंद होने के समय प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 320.11 की गिरावट के साथ 17000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 16831.08 पर, जबकि निफ्टी 101.55 अंकों की गिरावट के साथ 5086.85 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सोमवार को 81.63 अंक की बढत के साथ बंद हुआ था। शुक्रवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84.35 अंकों की गिरावट के साथ 17066.84 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 17121.37 के उच्चतम स्तर को और 16776.2 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों में तेजी रही। सिप्ला (2.46 फीसदी), विप्रो (0.63 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.30 फीसदी) और सन फार्मा (0.15 फीसदी) के शेयरों में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के जिन शेयरों में तीन फीसदी से अधिक की गिरावट रही उनमें भेल (4.93 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (4.42 फीसदी), एसबीआई (4.39 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (4.30 फीसदी), बजाज ऑटो (3.76 फीसदी) और टाटा स्टील (3.76 फीसदी) हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.85 अंकों की गिरावट के साथ 5166.65 पर खुला।

कारोबार के दौरान निफ्टी ने 5177.20 के उच्चतम एवं 5070.60 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप एवं स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रूख था। मिडकैप 133.95 अंकों की गिरावट के साथ 6100.80 पर जबकि स्मॉलकैप 121.70 अंकों की गिरावट के साथ 6588.26 पर बंद हुआ। बीएसई के केवल एक सेक्टर स्वास्थ्य क्षेत्र (0.24 फीसदी) में बढत दर्ज की गई। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे पूंजीगत वस्तु (3.74 फीसदी), बैंकिंग शेयर (3.17 फीसदी), धातु (2.51 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (2.49 फीसदी), रियल्टी (2.46 फीसदी), बिजली (2.46 फीसदी) और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु (2.05 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रूझान नकारात्मक रहा। कुल 2070 शेयरों में गिरावट एवं 744 शेयरों में तेजी रही, जबकि 100 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

  • Malpua Recipe: घर पर बनाएं हलवाई जैसा मालपुआ, खाने के बाद मेहमान भी करेंगे तारीफMalpua Recipe: घर पर बनाएं हलवाई जैसा मालपुआ, खाने के बाद मेहमान भी करेंगे तारीफ
    आज के समय में ज्यादातर लोग खाने-पीने के शौकीन है जिन्हें चटपटा मीठा हर तरह का खाना पसंद है। आज हम आपको भी शादी करेंगे एक स्वीट डिश के बारे में बताएंगे जो लोगों को बेहद पसंद आती है केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस डिश को बहुत पसंद किया जाता है। खाना खाने के बाद व्यक्ति मीठा जरूर खाता है और मालपुआ खाने के बाद आप मेहमानों को परोस सकती हैं। मालपुआ एक राजस्थानी डिश है लेकिन आज भी इसका चलन पूरे भारत में है घर आए मेहमान भी इसे चटकारे लेकर कहते हैं इसके अलावा मालपुआ हर एक खुशी भरे त्यौहार में बनाया जाता है। इतना ही नहीं मालपुआ बनाने में थोड़ी मेहनत जरूर लगती है लेकिन हमारे बताए गए तरीके से आप आसानी से घर पर ही कम समय में बना सकते हैं।...
  • Relationship Tips: अपनी पहली डेट में बिल्कुल ना करें ये गलतियां, पार्टनर के सामने इंप्रेशन होगा खराबRelationship Tips: अपनी पहली डेट में बिल्कुल ना करें ये गलतियां, पार्टनर के सामने इंप्रेशन होगा खराब
    अगर आपको भी अपनी कॉलेज की क्रश से प्यार हो गया है और आप उनके साथ अपनी पहली डेट अरेंज कर रहे हैं, तो आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए।...
  • Rabdi Kheer Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं रबड़ी से बनी खीर, रिश्ते में हमेशा रहेगी मिठासRabdi Kheer Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं रबड़ी से बनी खीर, रिश्ते में हमेशा रहेगी मिठास
    त्योहार हर किसी के लिए बेहद खास होता है इस दिन मिठाइयां नमकीन मेहमानों को परोसा जाता......
  • Beauty Tips: पार्लर में ना करें फिजूल खर्ची, बेसन में मिलाकर लगाएं ये चीज मिलेगी ग्लोइंग त्वचाBeauty Tips: पार्लर में ना करें फिजूल खर्ची, बेसन में मिलाकर लगाएं ये चीज मिलेगी ग्लोइंग त्वचा
    हर महिला चाहती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखें इसके लिए मैन मार्केट से कई तरह के महंगे महंगे प्रोडक्ट अपनी खूबसूरती के लिए इस्तेमाल करती हैं लेकिन यह केमिकल युक्त होते हैं जो हमारे चेहरे पर नुकसान देते हैं। आप जितना हो सके घरेलू तरीके से अपनी त्वचा का ध्यान रखिए चेहरे के लिए बेसन काफी फायदेमंद होता है अगर आप साफ सुथरा बेदाग चेहरा पाना चाहती है तो इसके लिए आपको पार्लर जाकर फिजूल खर्च करने की जरूरत नहीं है। बेसन के इस्तेमाल से चेहरे पर दाग धब्बे टैनिंग जैसी चीज दूर रहती हैं इस तरह से आपका चेहरा ग्लो भी करता है और आप खूबसूरत नजर आती हैं।...

Ifairer