बाजार का रूख नकारात्मक, सेंसेक्स 17 हजार के नीचे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बाजार का रूख नकारात्मक, सेंसेक्स 17 हजार के नीचे
सूचकांक सेंसेक्स 320.11 की गिरावट के साथ 17000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 16831.08 पर, जबकि निफ्टी 101.55 अंकों की गिरावट के साथ 5086.85 पर बंद हुआ। शुक्रवार सुबह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84.35 अंकों की गिरावट के साथ 17066.84 पर खुला।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 17121.37 के उच्चतम स्तर को और 16776.2 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों में तेजी रही। सिप्ला (2.46 फीसदी), विप्रो (0.63 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.30 फीसदी) और सन फार्मा (0.15 फीसदी) के शेयरों में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के जिन शेयरों में तीन फीसदी से अधिक की गिरावट रही उनमें भेल (4.93 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (4.42 फीसदी), एसबीआई (4.39 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (4.30 फीसदी), बजाज ऑटो (3.76 फीसदी) और टाटा स्टील (3.76 फीसदी) हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.85 अंकों की गिरावट के साथ 5166.65 पर खुला।

कारोबार के दौरान निफ्टी ने 5177.20 के उच्चतम एवं 5070.60 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप एवं स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रूख था। मिडकैप 133.95 अंकों की गिरावट के साथ 6100.80 पर जबकि स्मॉलकैप 121.70 अंकों की गिरावट के साथ 6588.26 पर बंद हुआ। बीएसई के केवल एक सेक्टर स्वास्थ्य क्षेत्र (0.24 फीसदी) में बढ़त दर्ज की गई। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे पूंजीगत वस्तु (3.74 फीसदी), बैंकिंग शेयर (3.17 फीसदी), धातु (2.51 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (2.49 फीसदी), रियल्टी (2.46 फीसदी), बिजली (2.46 फीसदी) और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु (2.05 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रूझान नकारात्मक रहा। कुल 2070 शेयरों में गिरावट एवं 744 शेयरों में तेजी रही जबकि 100 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer