16000 से नीचे आया सेंसेक्स, पांच माह के निचले स्तर पर पहुंचा रूपया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
16000 से नीचे आया सेंसेक्स, पांच माह के निचले स्तर पर पहुंचा रूपया
मुंबई। विदेशों से कमजोर समाचार और रूपए पर भारी दबाव के बीच देश के शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ खुले। कारोबार के शुरूआती आधे घंटे में ही बीएससी का संवेदी सूचकांक करीब 300 अंक से ज्यादा लुढक गया।

बाजार से पैसा निकाले जाने के बीच अमेरिकी मुद्रा की मजबूत मांग से रूपया डॉलर के मुकाबले 47 पैसे टूटकर पांच माह के निचले स्तर 54.26 पर खुला। इससे पहले रूपया कारोबार के दौरान 15 दिसम्बर को 53.79 पर बंद हुआ था। अन्तरराष्ट्रीय बाजारों में आई भारी गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला है। बुधवार को 300 से ज्यादा अंक की गिरावट के साथ खुलने वाला सेंसेक्स दोपहर बारह बजे तक पांच माह के न्यूनतम स्तर 16 हजार से नीचे चला गया। इससे पहले यह 12 जनवरी को 16 हजार के नीचे गया था।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer