433.66 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 133.80 अंक चढा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
433.66 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 133.80 अंक चढा
मुंबई। बुधवार को यूरोपीय बाजारों में तेजी का असर भारतीय शेयर बाजारों में भी देखने को मिला। सेंसेक्स 433.66 अंक उछलकर 16,454.30 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी भी 133.80 अंक ऊपर 4997.10 अंकों पर बंद हुआ। सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 156.65 अंक उछलकर 16,177.29 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 49.10 अंक ऊपर 4912.40 अंकों पर कारोबार कर रहा था। दोपहर 2 बजे सेंसेक्स 410 अंक चढकर 16430 और निफ्टी 123 अंक चढकर 4989 के स्तर पर था।

वहीं दोपहर 1 बजे, बीएसई सेंसेक्स 298 अंक चढकर 16318 और निफ्टी 92 अंक चढकर 4956 के स्तर पर रहा। यूरोपियन सेंट्रल बैंक की बैठक के पहले यूरोपीय बाजारों में एक फीसदी की तेजी नजर आ रही है। हालांकि, स्पेन के खराब आर्थिक आंकडों की वजह से बाजारों पर दबाव बनता दिखा था। वहीं मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपया 19 पैसे मजबूत होकर 55.45 के स्तर पर खुला। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को रूपया 55.64 के स्तर पर बंद हुआ था। यूरोजोन पर चिंता बढने से घरेलू बाजार भी ऊपरी स्तरों से फिसले थे। रूपये ने भी 55.5 के स्तर को तोडकर नीचे का रूख किया था।

लेकिन अब तेजी का रूझान फिर से लौटा है। ऑटो, एफएमसीजी, पावर, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंक शेयर 3-2 फीसदी चढे हैं। रियल्टी, आईटी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू, तकनीकी, हेल्थकेयर शेयर 1.75-1 फीसदी तेज हैं। ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.4 फीसदी की मजबूती है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1 फीसदी तेज हैं। निफ्टी शेयरों में टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, जिंदल स्टील, सेसा गोवा, पावर ग्रिड, रिलायंस इंफ्रा, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, अंबुजा सीमेंट, एचयूएल, टाटा पावर, हिंडाल्को, विप्रो, बैंक ऑफ बडौदा, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक के शेयर भी ऊपर गए।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer