केंद्रीय स्वच्छता सचिव ने की शौचालयों के गड्ढ़ों की सफाई

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Feb, 2017

केंद्रीय स्वच्छता सचिव ने की शौचालयों के गड्ढ़ों की सफाई
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे सफाई के स्वच्छता अभियान में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली। इसमें 23 प्रदेशों के बड़े अफसर भी जुटे। वे सफाई में जुटे तो शौचालयों की सफाई से पीछे नहीं रहे। ये सभी अधिकारी शनिवार सुबह चार घंटे लंबी बस यात्रा से हैदराबाद से तेलंगाना स्थित वारंगल पहुंचे। इन सभी नौकरशाहों ने गंगादेवीपल्ली गांव में 6 शौचालयों के गड्ढों की सफाई की।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर की मौजूदगी ने अभियान को प्रोत्साहित किया। अभियान को लेकर परमेश्वर अय्यर ने बताया कि इस अभियान के तहत ग्रामीण लोगों को जैविक संपोस्ट खाद के महत्व के बारे में भी समझाया गया। उन्होंने बताया कि लोगों को जैविक खाद के प्रयोग से होने वाले फायदों के बारे में भी ग्रामीणों को समझाया गाया। इन अधिकारियों ने शौचालयों के गढ्ढों को हाथ से साफ किया।

# बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

# तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

# जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


Mixed Bag

Ifairer