पटना, जयपुर समेत 5 शहरों में दफ्तर खोलेगा सेबी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
पटना, जयपुर समेत 5 शहरों में दफ्तर खोलेगा सेबी
मुंबई। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मौजूदा वित्त वर्ष में जयपुर व चंडीगढ़ सहित पांच और शहरों में स्थानीय कार्यालय खोलने का फैसला किया है ताकि अपनी सेवाओं को निवेशकों की दहलीज पर ले जाया जा सके। बाजार नियामक सेबी ने अपने कामकाज के क्षेत्रीय कार्यालयों में विकेंद्रीकरण के तहत यह कदम उठाया है।

इसके तहत वह देश के विभिन्न हिस्सों में क्षेत्रीय कार्यालय खोलेगा। इसके तहत वह 2012-13 में चंडीगढ़, जयपुर, इंदौर, पटना, भुवनेर तथा बेंगलुरू या कोचि्च में नए कार्यालय खोलेगा। नियामक ने 2011-12 में मुंबई में एक नया पश्चिम क्षेत्रीय कार्यालय तथा हैदराबार, गुवाहाटी तथा लखनऊ में स्थानीय कार्यालय खोलने का फैसला किया था। इसने भवनों की पहचान कर ली है और आगे का काम जारी है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer