शेयर ब्रोकरों के लिए नई आचार संहिता लागू होगी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
शेयर ब्रोकरों के लिए नई आचार संहिता लागू होगी
नई दिल्ली। शेयर बाजार में अवैध धन के प्रवाह को रोकने तथा ग़डब़डी वाली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ब्रोकरों के लिए नई आचार संहिता लागू करने पर विचार कर रहा है। इसके साथ ही पूंजी बाजार नियामक की बाजार इकाइयों का समय समय पर निरीक्षण करने की भी योजना है।
इसके अलावा सेबी सभी बाजार इकाइयां-मसलन ब्रोकरों और म्यूचुअल फंडों को नए साझा केवाईसी नियमों को मौजूदा ग्राहकों के लिए भी चरणबद्ध तरीके से लागू करने को कहेगा। सेबी ने वित्त वर्ष 2012-13 के लिए जिन नीतिगत पहल की घोषणा की है यह उसी का हिस्सा है। सेबी के निदेशक मंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है। इन्हें 31 मार्च, 2013 को समाप्त होने वाले वर्ष के दौरान क्रियान्वित किया जाना है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer