रिहा होने के बाद कलेक्टर ने सबको धन्यवाद दिया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
रिहा होने के बाद कलेक्टर ने सबको धन्यवाद दिया
रायपुर। नक्सलियों ने छत्तीसगढ में सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को गुरूवार शाम बस्तर संभाग के ताडमेटला जंगल में रिहा कर दिया। उन्हें रिहा करवाने वार्ताकार डॉ.बी.डी. शर्मा और प्रो.जी.हरगोपाल जंगल में तय स्थान पर पहुंचे, जहां मेनन को उनके हवाले कर दिया गया।

रिहा होने के बाद कलेक्टर मेनन ने राज्य सरकार, प्रदेश की जनता, अपने उच्च अधिकारियों, सभी मध्यस्थों, परिजनों और मीडिया को रिहाई के लिए धन्यवाद दिया। मेनन ने कहा है कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं, लेकिन कुछ थके हुए हैं। यदि सरकार ने चाहा तो सुकमा में लगातार काम करते रहेंगे।

 कलेक्टर ने कहा कि वह पहले सुकमा पहुंचकर अपने परिजनों से मिलना चाहेंगे तथा बाद में इस संबंध में बात करेंगे। मेनन को इसके बाद जीप से चिंतलनार तक लाया गया। यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का शिविर है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer