मनमोहन को एससी से मिली राहत, कोयला घोटाले में समन पर लगी रोक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Apr, 2015

मनमोहन को एससी से मिली राहत, कोयला घोटाले में समन पर लगी रोक
नई दिल्ली। कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बडी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में विशेष अदालत से जारी समन पर रोक लगा दी है। अब मनमोहन सिंह को आरोपी के तौर पर 8 अप्रैल तक कोर्ट में पेश नहीं होना होगा। आपको बता दें कि विशेष अदालत के न्यायाधीश भरत परासर ने मनमोहन सिंह को आरोपी मानते हुए 11 मार्च को समन जारी किया था।

मनमोहन सिंह इस समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए थे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले पांच अन्य लोगों को जारी समन पर भी रोक लगा दी। कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को नोटिस जारी करके तीन हफ्ते में जवाब देने को कहा है। कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में मुकदमे की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ने तालबीरा-2 कोयला ब्लॉक के आवंटन को लेकर मनमोहन सिंह को समन जारी किया था।

उनके अलावा पूर्व केंद्रीय कोयला सचिव पी.सी. पारेख समेत कुल छह लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश, विश्वासघात तथा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत समन जारी किया गया था।

Mixed Bag

Ifairer