सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई सहारा-बिड़ला डायरी केस में जांच की मांग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Jan, 2017

सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई सहारा-बिड़ला डायरी केस में जांच की मांग
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें सहारा-बिड़ला डायरी मामले की  जांच कराने की मांग की गई थी। अदातल ने वकील प्रशांत भूषण द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता की जांच की मांग ठुकरा दी।
मामले में कोर्ट ने पर्याप्त सबूतों का अभाव बताया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य के खिलाफ जांच कराने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं। कोर्ट ने कहा कि भूषण द्वारा पेश किए गए कागजात जांच के लिए पर्याप्त नहीं है।
गौरतलब है कि इनकम टैक्स की एक रेड में सहारा के ऑफिस से एक डायरी मिली थी, जिसमे कथित रूप से यह लिखा है की 2003 में गुजरात के मुख्यमंत्री को 25 करोड़ रुपये घूस दी गई। उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इनके अलावा तीन और मुख्यमंत्रियों को भी कथित घूस दी गई।  

# घरेलू उपाय से रखें पेट साफ

# उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

# वक्ष का मनचाहा आकार पाएं


Mixed Bag

Ifairer