एसबीआई करेगा ब्याज में कटौती

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
एसबीआई करेगा ब्याज में कटौती
मुंबई। देश का सबसे ब़डा बैंक एसबीआई जल्द ही ब्याज दरों में कुछ कटौती कर सकता है। एसबीआई ने इसके संकेत देते हुए कहा कि यदि रिजर्व बैंक आने वाले दिनों में नकद आरक्षित अनुपात यानी सीआरआर में कमी कर देता है तो वह अपनी ब्याज दरें घटा सकता है।

एसबीआई के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने कहा कि हमें मौद्रिक नीति की समीक्षा में सीआरआर में 0.75 फीसदी की कटौती किए जाने की उम्मीद है। यदि ऎसा होता है तो हम निश्चित ही इसका लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएंगे। ऎसा माना जा रहा है कि 17 अप्रैल को पेश होने जा रही वार्षिक मौद्रिक नीति में रिजर्व बैंक सीआरआर में कटौती कर सकता है।

सीआरआर नकद जमा राशि का वह हिस्सा है, जिसे बैंकों को रिजर्व बैंक के पास रखना प़डता है। फिलहाल सीआरआर 4.75 फीसदी है। एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे चौधरी ने हालांकि साफ किया एसबीआई बेस रेट यानी मूल ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करेगा क्योंकि यह दर लागत से जु़डी हुई है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer