सैयद मुश्ताक अली ट्राफी : ब़डौदा-पंजाब में खिताबी जंग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सैयद मुश्ताक अली ट्राफी : ब़डौदा-पंजाब में खिताबी जंग
मुंबई। बडौदा और पंजाब ने सोमवार को खिताब के दो प्रबल दावेदारों दिल्ली और मुंबई को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। युवा बल्लेबाज केदार देवधर की तूफानी पारी और आदित्य वाघमोदे के साथ उनकी 143 रन की जबर्दस्त साझेदारी से ब़डौदा ने दिल्ली को 17 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से करारी शिकस्त दी जबकि इसके बाद खेले गई। दूसरे सेमीफाइनल में पंजाब ने मुंबई को सस्ते में समेटकर पांच विकट से जीत दर्ज की। ब़डौदा और पंजाब मंगलवार को खिताबी मुकाबले में एक-दूसरे से भि़डेंगे। स्थानीय बांद्रा कुर्ला परिसर मैदान पर खेले गए इस सेमीफाइनल में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 169 रन का मजबूत स्कोर बनाया था लेकिन देवधर ने मात्र 40 गेंदों में 11 चौकों और छह छक्कों की मदद से दिल्ली के इस स्कोर को बौना साबित कर दिया और ब़डौदा ने 17.1 ओवर में तीन विकेट पर 173 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
ब़डौदा ने हालांकि अपना पहला विकेट सात रन के स्कोर पर गंवा दिया था लेकिन आदित्य वाघमोदे (60) और देवधर ने दूसरे विकेट के लिए 143 रन जो़डकर दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दिल्ली के कप्तान रजत भाटिया ने इस जो़डी को तो़डने के लिए आठ गेंदबाजों को इस्तेमाल किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। वाघमोदे ने 40 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए। वह आखिरकार टीम को जीत के करीब पहुंचाकर आउट हुए। उन्हें टीम के 150 रन के स्कोर पर पवन नेगी ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया। देवधर दुर्भाग्यशाली रहे और महज चार रन से शतक बनाने से चूक गए। उन्हें नेगी ने सन्नी सहरावत के हाथों कैच कराया। देवधर जब आउट हुए तो ब़डौदा को 31 गेंदों में जीत के लिए आठ रन की जरूरत थी जबकि उसके सात विकेट सुरक्षित थे। यूसुफ पठान (नाबाद पांच) और केतन पांचाल (नाबाद नौ) ने फिर जीत की औपचारिकता पूरी की।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer