शशिकला मुश्किल में, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई चार साल की सजा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Feb, 2017

शशिकला मुश्किल में, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई चार साल की सजा
नई दिल्ली। तमिलनाडु में चल रहे सत्ता के संग्राम के बीच अन्ना द्रमुक की महासचिव शशिकला को कोर्ट की तरह से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में शशिकला को दोषी करार दिया है और चार साल की सजाको कायम रखा है, जो ट्रायल कोर्ट द्वारा सुनाई गई थी। शीर्ष कोर्ट के इस फैसले के साथ ही शशिकला का मुख्यमंत्री बनने का सपना भी टूट गया।

सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले के साथ ही हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया है। हाईकोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। हाईकोर्ट के फैसले के बाद राज्य सरकार जयललिता, शशिकला और अन्य आरोपियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। अब उन्हें जेल जाना होगा। शशिकला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दस्ता गोल्डन बे रिजॉर्ट पहुंच चुका है, वहीं अन्नाद्रमुक ने भाजपा पर अम्मा की पवित्रता धूमिल करने का आरोप लगाया है।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट का फैसला सही है। इसी के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया। इस मामले में शशिकला 6 महीने की सजा काट चुकी हैं।  

# जानिये, दही जमाने की आसान विधि

# जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

# क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे


Mixed Bag

Ifairer