कलाम के लिए संगमा ने दी कुर्बानी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
कलाम के लिए संगमा ने दी कुर्बानी
नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का नाम आगे किए जाने के बाद पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा पीछे हट गए हैं। संगमा अब राष्ट्रपति पद के लिए अगले महीने होने वाला चुनाव नहीं लडेंगे। संगमा ने कलाम का राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन किया है। उन्होंने सभी दलों से कलाम के नाम पर आम सहमति बनाने की अपील की है।

संगमा ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ आदिवासी उम्मीदवार का नाम आगे करना था और इसके लिए मजबूत पक्ष रखना था। गौरतलब है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संगमा की उम्मीदवारी का समर्थन किया है। संगमा ने भाजपा से भी अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगा था। संगमा के पीछे हटने पर बीजद ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है।

बीजद के नेता जय पांडा ने कहा कि जब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संगमा का समर्थन करने की बात कही थी तब पार्टी के अंदर और बाहर चर्चा हुई थी। फिलहाल जिन लोगों के नाम चल रहे हैं उनमें से किसी के पास पर्याप्त समर्थन नहीं है। पार्टी में चर्चा के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer