शी तिब्बत मुद्दे को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाएं : सांगे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Mar, 2018

शी तिब्बत मुद्दे को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाएं : सांगे
धर्मशाला। तिब्बत के निर्वासित प्रधानमंत्री लोबसांग सांगे ने शनिवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से तिब्बत मुद्दे को वार्ता के जरिए शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का आग्रह किया।

उन्होंने यूनेस्को से एक मिशन को तिब्बत के ल्हासा के जोखांग तीर्थस्थल भेजने और यहां कुछ सप्ताह पहले आग लगने की घटना की जांच करने की मांग की है। इस घटना में तिब्बत की हजारों कलाकृतियां नष्ट हो गई थी।

सांगे ने तिब्बत के नेशनल अपराइजिंग डे की 59वें वर्षगांठ के मौके पर एक संदेश में कहा, ‘‘राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने जा रहे हैं। ऐसे में मैं उनसे दलाई लामा और चीनी सरकार के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के जरिए तिब्बत मुद्दे को शांति से सुलझाने का आग्रह करता हूं।’’

यूनेस्को के वैश्विक धरोहरों की सूची में शामिल जोखांग में 17 फरवरी को भीषण आग लग गई थी, जिसमें कई कीमती कलाकृतियां जलकर राख हो गई थी।

(आईएएनएस)

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


Mixed Bag

Ifairer