महातूफान सैंडी की तबाही के बाद न्यूयॉर्क ने रद्द की मैराथन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Nov, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
महातूफान सैंडी की तबाही के बाद न्यूयॉर्क ने रद्द की मैराथन
न्यूयॉक। अमेरिका सहित कई देशों में महातूफान सैंडी ने अपना कहर बरपाया। इस सैंडी नामक तूफान को शायद ही कभी लोग भूल पाएंगे।


सैंडी की तबाही के बाद न्यूयॉर्क में सालाना होने वाले मैराथन को रद्द कर दिया गया है। शहर के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने शनिवार को यह घोषणा की।

ब्लूमबर्ग ने शुक्रवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि मैराथन पिछले 40 सालों से न्यूयॉर्क शहर का अभिन्न हिस्सा रहा है।

इस मैराथन में न्यूयॉर्क के हजारों लोग हिस्सा लेते हैं जबकि लाखों लोग इसे देखते हैं। इस मैराथन का अयोजन रविवार को होना था।

लेकिन सोमवार रात को आए भयंकर तूफान से मची तबाही के कारण इसे मजबूरन स्थागित करना पडा।

टैग्स : महातूफान, सैंडी, तबाही, मैराथन, रद्द
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer