महातूफान सैंडी से मरने वालों की संख्या 90 से अधिक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Nov, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
महातूफान सैंडी से मरने वालों की संख्या 90 से अधिक
वाशिंगटन। अमेरिका सहित कई देशों में महातूफान "सैंडी" ने अपना कहर बरपाया। इस सैंडी नामक भयानक तूफान को अमेरिका के लोग शायद ही कभी भूल पाएंगे।

शुक्रवार को महातूफान सैंडी के कारण अमेरिका में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 90 हो गई। सीएनएन की खबर के अनुसार आपदा अध्ययन करने वाली कंपनी ईक्यूईसीएटी के अनुसार इस तूफान के चलते अमेरिका को 50 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ है।


अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका के न्यूयार्क राज्य में सबसे अधिक 48 लोगों की जान गई। अकेले न्यूयार्क सिटी में इसके चलते 41 लोग मारे गए।

तूफान के कारण बाढ का पानी ब्रूकलीन के दो और क्वींस के रोकावे में एक पुलिस थाने के भीतर घुस गया।

सोमवार को अमेरिका में आए सैंडी तूफान का लाभ उठाते हुए कुछ लोगों ने क्षेत्र में सेंधमारी एवं लूट शुरू कर दी।


टैग्स : महातूफान, सैंडी, 90, मौत, संख्या
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer