आया सैमसंग का खूबसूरत "गैलेक्सी टैब 2310"!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
आया सैमसंग का खूबसूरत
लोकप्रिय दक्षिण कोरियाई तकनीकी उपकरण निर्माता कंपनी "सैमसंग" ने अपना पहला एंड्रॉयड 4.0 पॉवर टैबलेट पेश किया है। इस खास "सैमसंग गैलेक्सी टेब 2310" की कीमत 23,250 रूपए तय की गई है। इसमें एंड्रॉयड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम लगा होगा। जिस कारण इसकी फंक्शनालिटी बेहतरीन है।सैमसंग गैलेक्सी टैब में 1 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर 1 जीबी की डीडीआर 2 की रैम के साथ लगा है जिससे कार्यकुशलता तथा मल्टीटास्किंग अच्छे मिलते हैं। इस टैबलेट में एंड्रॉयड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है। टैबलेट में खूबसूरत फीचर नया पीएलएस (प्लेन टू लाइन स्विचिंग) तकनीक वाला डिसप्ले लगा है। जो आईपीएस तकनीक आधारित डिसप्ले की तुलना में बेहततर रंग, कंट्रास्ट तथा स्Rीन देखने का विस्तृत एंगल देता है। 7 इंची डिसप्ले का प्रमुख फीचर 1204 & 600 पिक्सल वाला कैपेसिटिव टच स्Rीन है।गैलेक्सी टैब 2310 में 3 मेगापिक्सल का कैमरा पीछे लगा है जो 720p रेजोल्यूशन वाली एचडी विडियो रिकाडिंüग कर सकता है। इसके अतिरिक्त गैलेक्सी टैब 310 में वाईफाई, ब्लुटूथ एवं वाईफाई डायरेक्ट फीचर लगे हैं। इसके साथ में नियमित फीचर जीपीएस आधारित ट्रेकिंग सेवा के साथ इस टैब में रूस का ग्लोनास, सेटेलाइट आधारित ट्रेकिंग सिस्टम भी लगा होगा जिससे बेहतर और सटीक ट्रेकिंग सेवा प्राप्त होगी। इससे पहले ग्लोनास तकनीक, सोनी एरिक्सन ने अने स्मार्टफोन डिवाइस में लगाई थी। इसमें न हटाई जाने वाली 4000 द्वAद्ध की बैटरी लगी है
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer