सैमसंग-ग्लैक्सी एस थ्री भारत में लांच, स्मार्टफोन, आंख के संकेत पर करेगा काम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सैमसंग-ग्लैक्सी एस थ्री भारत में लांच, स्मार्टफोन, आंख के संकेत पर करेगा काम
नई दिल्ली। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन गैलेक्सी एस थ्री भारतीय बाजार में पेश किया है। यह स्मार्टफोन उपभोक्ता की आवाज या आंख के संकेतों को भांपकर भी काम करेगा। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष बीडी पर्क ने फोन पेश करते हुए कहा, भारत कंपनी के लिए तीन शीर्ष बाजारों में से एक है। यह चुनिंदा देशों में से है जहां गैलेक्सी एस थ्री पेश किया जा रहा है।

फोन को खरीदने वालों को दूरसंचार सेवा कंपनी वोडाफोन से दो माह के लिए 3जीबी प्रति महीने डाउन लोड का एक विशेष पैकेज पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग के एस थ्री की चर्चा लंबे समय से थी। हाल ही में कंपनी ने इसे यूरोपीय बाजार में उतारा है। कंपनी मानती है कि इससे वह बाजार में अपनी भागीदारी को और मजबूत करेगी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer