एप्पल के पेटेंट्स के उल्लंघन पर सैमसंग भरेगा 5500 करोड का हर्जाना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
एप्पल के पेटेंट्स के उल्लंघन पर सैमसंग भरेगा 5500 करोड का हर्जाना
सैन जोस (कैलिफोर्निया)। अमरीका की एक जूरी ने दुनिया की सबसे बहुमूल्य कंपनी एप्पल के महत्वपूर्ण फीचर्स कॉपी करने के दोष में कोरियाई कंपनी सैमसंग पर एक अरब डॉलर से अधिक (लगभग साढे पांच हजार करोड रूपए) का हर्जाना लगाया है। जूरी ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा कि सैमसंग एप्पल को 1.051 अरब डॉलर का हर्जाना दे। जूरी ने कहा कि कि सैमसंग ने एप्पल के कुछ पेटेंट्स का उल्लंघन भी किया है। इस फैसले से स्मार्टफोन बनाने वाली सैमसंग को तगडा झटका लगा है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की बौद्धिक सम्पदा के उल्लंघन का आरोप लगाया था। नौ सदस्यीय जूरी ने कैलिफोर्निया के सैन जोस फेडरल कोर्ट में करीब कई सवालों पर विचार किया। जूरी ने फैसले में कहा कि सैमसंग के कई उपकरणों में एप्पल के सॉफ्टवेयर और डिजाइन पेटेंट्स का उल्लंघन हुआ है। जूरी ने सैमसंग के उस दावे को खारिज कर दिया कि एप्पल ने उसके पेटेंट्स का उल्लंघन किया है और उसके हर्जाने की मांग को भी ठुकरा दिया है। इस फैसले के बाद एप्पल अमरीका में सैमसंग के कुछ उपकरणों के आयात पर पाबंदी की मांग भी कर सकता है। आई फोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने सैमसंग से 2.5 अरब डॉलर का हर्जाना मांगा था। एप्पल ने सैमसंग पर व्यापारिक नियमों के उल्लंघन के अलावा उसके सात पेटेंट्स की चोरी का भी आरोप लगाया था। सैमसंग ने इन आरोपों से इनकार किया था। पलटवार करते हुए सैमसंग ने एप्पल से करीब 52 करोड डॉलर का हर्जाना मांगा और आरोप लगाया कि एप्पल ने उसके पांच पेटेंट्स का उल्लंघन किया है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer