गेल की वापसी से खुश हैं इंडीजी कप्तान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
गेल की वापसी से खुश हैं इंडीजी कप्तान
बर्मिघम। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान डेरेन सैमी का मानना है कि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की वापसी से इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में उनकी टीम की जीत की सम्भावनाओं को बल मिलेगा।

गेल को सोमवार को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। गेल ने 14 महीने के बाद टीम में वापसी की है। एक रेडियो स्टेशन को दिए गए विवादास्पद साक्षात्कार के बाद गेल को टीम से बाहर कर दिया गया था। सैमी ने गेल से कप्तानी हासिल की थी।

गेल की वापसी के सवाल पर सैमी ने कहा, वह पेशेवर हैं। वह जो भी करेंगे, जाहिर तौर पर वह टीम के हित में होगा। मैदान में उनकी मौजूदगी ही हमारे लिए प्रेरणादायक होगी। वह जिस स्तर के खिलाडी हैं, उसके बारे में कुछ कहना सूरज को दिया दिखाना होगा। हम उनके टीम में आने से बेहद खुश हैं।

 गेल ने अब तक 228 एकदिवसीय मैचों में 8087 रन बनाए हैं। वह विश्व क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। गेल के नाम नौ शतक हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer