सायना नेहवाल की आसान जीत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सायना नेहवाल की आसान जीत
नई दिल्ली। शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिल़ाडी सायना नेहवाल ने बृहस्पतिवार को चीन की लि हान पर सीधे सेटों में जीत दर्ज कर बैंकाक में चल रहे थाईलैंड ग्रां प्री गोल्ड के `ार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाडी ने सीयू खेल परिसर में महिला एकल मैच में 42 मिनट में हान को 21-17, 21-13 से शिकस्त दी। हैदराबाद की यह 22 वर्षीय खिलाडी अब जापान की काओरी इमाबेपु और थाईलैंड की आठवीं वरीय सैपसिरे टाएरातानाचाई के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिडेगी।

पुरूष एकल स्पर्धा में वर्मा बंधु सौरभ और समीर अपने मुकाबले जीतकर `ार्टर फाइनल में पहुंच गए। बारहवें वरीय सौरभ ने एक गेम से पिछडने के बाद वापसी करते हुए सातवीं वरीय इंडोनेशियाई अलमस्या यूनुस को 18-21, 21-13, 22-20 से जबकि समीर ने मलयेशिया के टेक झि सू को 21-18, 21-18 से पराजित किया। साई प्रणीथ बी ने भी मलयेशिया के चूंग हान वोंग को परास्त करने के लिए एडी चोटी का जोर लगाया और 55 मिनट में 13-21, 21-18, 22-20 से जीत दर्ज की। शीर्ष वरीय सायना ने अंक जुटाने में थोडा समय लगाया और पहले गेम में ज्यादातर समय उन्हें अंक हासिल करने में मेहनत करनी पडी। इस भारतीय ने 12-12 के बाद स्कोर 17-17 से बराबर किया और इसके बाद लगातार चार अंक जुटाकर पहला गेम अपनी झोली में डाला तथा 1-0 से बढत बना ली।

दूसरे गेम में भी हान ने शुरू में सायना के सामने चुनौती पेश की लेकिन यह भारतीय 7- 7 की बराबरी के बाद आसानी से गेम अपने नाम करने में सफल रही। महिला एकल में अन्य भारतीय पी वी सिंधू को पूर्व वि चैंपियन वांग लिन से 36 मिनट में 12-21, 23-25 से हार का मुंह देखना प़डा। सायना और चीनी खिलाडी के बीच पहले गेम में जबर्दस्त मुकाबला हुआ। ली हान ने 12-9 की बढ़त बना ली थी लेकिन सायना ने लगातार चार अंक लेते हुए 13-12 से बढ़त बनाई और फिर पीछे मु़डकर नहीं देखा। हालांकि ली हान ने सायना को 17-17 की बराबरी पर पकडा लेकिन सायना ने लगातार चार अंक लेकर पहला गेम 21-17 से समाप्त कर दिया। दूसरे गेम में सायना ने 5-7 से पिछ़डने के बाद पहले बराबरी हासिल की और फिर मनमाने अंदाज में विनर्स झोंकते हुए चीनी खिल़ाडी को पस्त कर दिया। सायना ने 16-10 से बढत बनाने के बाद 21-13 से दूसरा गेम और मैच जीत लिया। टूर्नामेंट के युगल वगरे में भारतीय खिलाडियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पुरूष युगल स्पर्धा में संजीत एस और जगदीश यादव को मलयेशिया के कालविन जिया हांग औंग और वी ग्लीन टान से 12-21, 6-21 से हार मिली। तरूण कोना और अरूण विष्णु की भारतीय जोडी भी इंडोनेशिया के रिकी करांडा स्वुआर्डी और मोहम्मद उलीनुहा की छठी वरीय जोडी से 22-24, 13- 21 से पराजित हो गई। प्रदन्या गाद्रे और प्राजकता सावंत की भारतीय महिला युगल जो़डी भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। उन्हें मलयेशिया की अमेलिया एलिसिया एंसेली और फी चू सूंग से 27 मिनट में 19-21, 12-21 से शिकस्त मिली। शीर्ष वरीय चीन की जिया हुआन और जिन्हुआ टांग ने अपर्णा बालन और सिकी रेड्डी एन की भारतीय जोडी को 24 मिनट में 10- 2 1 , 13-21 से पराजित किया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer