ओलम्पिक से पहले सायना नेहवाल ने जीता थाईलैंड बैडमिंटन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
ओलम्पिक से पहले सायना नेहवाल ने जीता थाईलैंड बैडमिंटन
बैैंकॉक। भारत की टॉप शटलर बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल ने थाईलैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया है। सायना ने बैंकॉक के सीयू स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में थाईलैंड की रातचानोक इंथानोन को 19-21, 21-15, 21-10 से पराजित किया। जैसी उम्मीद थी, टूर्नामेंट की दूसरी वरीय इंथानोन और सायना के बीच 65 मिनट तक जोर-आजमाइश चलती रही। सायना और इंथानोन के बीच यह चौथी भिडंत थी।

सायना ने अब तक तीन बार जीत हासिल की है जबकि एक बार इंथानोन को जीत मिली है। इंथानोन ने 2011 सुदीरमन कप डबल स्टार टूर्नामेंट में सायना को हराया था। स्विस ओपन के रूप में इस साल अपना पहला खिताब जीतने वाली सायना ने सेमीफाइनल में टूर्नामेंट की तीसरी वरीतया प्राप्त थाईलैंड की खिलाडी पोर्नट्रिप बुरानाप्रासेर्टसुक को 24-22, 21-11 से पराजित किया था। कुंचोरो ने जीता पुरूषों का एकल खिताब... इस बीच, इंडोनेशिया के सोनी कुंचोरो ने चीन के चेन युइकुन को हराकर पुरूषों का एकल खिताब जीत लिया है। सोनी ने यह 42 मिनट में 21-17, 21-14 से जीता।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer