सायना: इंडोनेशिया ओपन तीसरी बार जीता

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सायना: इंडोनेशिया ओपन तीसरी बार जीता
नई दिल्ली। भारतीय की दिग्गज बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल ने अगले महीने होने वाले ओलंपिक से पहले चीन की खिलाडियों को चेतावनी दे दी जब उन्होंने जकार्ता में रविवार को खिताबी मुकाबले में चीन की शुएरूई ली को हराकर तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता। पिछले हफ्ते थाईलैंड ओपन का खिताब जीतने वाली पांचवीं वरीय मौजूदा चैंपियन सायना ने ली को एक घंटे और चार मिनट में 13-21, 22-20, 21-19 से हराकर साल का अपना तीसरा खिताब जीता। इससे पहले इस भारतीय खिलाडी ने स्विस ओपन का खिताब भी जीता था। वर्ष 2009 और 2010 में में खिताब जीतने वाले के बाद पिछले साल यहां उपविजेता रही दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाडी सायना ने कहा, "यह काफी कडा मुकाबला था और मुझे यहां के दर्शक पसंद हैं। यहां आकर खेलना काफी अच्छा लगता है। मैं यहां जब भी कोर्ट पर उतरती हूं तो चैंपियन जैसा महसूस करती हूं।" सायना को हालांकि चीन की अपनी उस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जूझना पडा जिनके खिलाफ पिछले पांच मैचों में उन्होंने सिर्फ एक जीत दर्ज की थी और वह भी 2010 में। राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने जकार्ता से कहा, "यह सायना के लिए काफी अच्छी जीत है। यह काफी जटिल स्थिति थी क्योंकि हमारा कार्यRम काफी कडा है। कई करीबी मुकाबले हुए और यह काफी मुश्किल सप्ताह रहा। अच्छी बात यह रही कि वह जोर लगाती रही।" गोपीचंद ने कहा, "पिछले दो सप्ताह में उसने जो मानसिक मजबूती दिखाई वह शानदार थी क्योंकि जब उसने गेम गंवाया तब भी वह मानसिक रूप से दृढ थी।" सायना की शुरूआत धीमी रही और उन्होंने लगातार चार अंक गंवा दिए। दोनों खिलाडियों ने दमदार स्मैश जमाए जबकि बेसलाइन रैली में भी दोनों खेल लगभग बराबरी का रहा। ली ने हालांकि पहले सेट में नेट पर अपने शानदार खेल से सायना को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। ली ने जल्द ही 11-6 की बढत बनाई और फिर आसानी से गेम अपने नाम करते हुए 1-0 की बढत बना ली। चीन की खिलाडी ने 15 मिनट में पहला गेम अपने नाम किया और इस दौरान सायना के आठ स्मैश विनर के मुकाबले 15 स्मैश विनर लगाए। दूसरे गेम में सायना ने वापसी की। भारतीय खिलाडी चीन की ली के कुछ शाट बाहर मारने के बाद जल्द ही 7-4 की बनाई। सायना एक समय 11-7 और फिर 18-14 से आगे चल रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने कई गलतियां की और 18-20 से पिछड गई। सायना ने इसके बाद चैंपियनशिप प्वाइंट बचाया और फिर गेम अपने नाम करते हुए मैच में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। सायना ने दूसरे गेम में 16 स्मैश विनर लगाए। इस गेम में हालांकि ली की गलतियां भी निर्णायक साबित हुईं। बराबरी हासिल करने के बाद सायना ने तीसरे और निर्णायक गेम में मजबूत वापसी की। उन्होंने जल्द की 5-2 की बढत बनाई लेकिन इसके बाद 10- 11 से पिछड गई। सायना ने इसके बाद अंतिम क्षणों में वापसी करते हुए 19-16 की बढ़त बनाई। सायना ने इसके बाद एक चैंपियनशिप प्वाइंट गंवाया लेकिन ली के बैकहैंड शाट नेट पर उलझाने से उन्होंने खिताब अपने नाम कर लिया। गोपीचंद ने कहा, वह पिछले हफ्ते रविवार को खेली थी और यहां सोमवार रात पहुंची। बुधवार से दोबारा प्रत्येक मैच में उसी तरह का जज्बा और शरीरिक क्षमता दिखाना और इतने उतार-चढाव से गुजरना शानदार है। यह देखकर अच्छा लगा कि वह इतना अच्छा प्रबंधन कर रही है। कोच ने हालांकि कहा कि सायना को ओलंपिक से पहले अपनी कमजोरियों पर काम जारी रखना होगा और फिटनेस बरकरार रखनी होगी। सायना का मैच सायना गेम शुएरूई 13 पहला 21 22 दूसरा 20 21 तीसरा 19 स्कोर लाइन सायना पिछले हफ्ते रविवार को खेली थी और यहां सोमवार रात पहुंची। बुधवार से दोबारा प्रत्येक मैच में उसी तरह का जज्बा और शरीरिक क्षमता दिखाना और इतने उतार-चढाव से गुजरना शानदार है। यह देखकर अच्छा लगा कि वह इतना अच्छा प्रबंधन कर रही है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer