खिताब की उम्मीद बढी, दूसरे दौर में पहुंची साइना नेहवाल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
खिताब की उम्मीद बढी, दूसरे दौर में पहुंची साइना नेहवाल
बैंकॉक। भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिलाओं के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। साइना को टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता मिली है। साइना ने बुधवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में थाईलैंड की निकहाओन जिंडापोन को 21-13, 16-21, 21-15 से पराजित किया।

साइना को यह मैच जीतने के लिए हालांकि 59 मिनट तक पसीना बहाना पडा। पुरूष वर्ग में भारत के सौरव वर्मा, समीर वर्मा, के श्रीकांत और साई प्रणीत ने पहले दौर में जीत हासिल की है जबकि आनंद पवार और गुरूसाई दत्त को हार का सामना करना पडा है। 12वीं वरीयता प्राप्त एकल पुरूष खिलाडी सौरव ने पहले दौर में इंडोनेशिया के सुकाम्ता एवर्ट को 21-11,21- 12 से हराया जबकि समीर ने थाईलैंड के 11वें वरीयता प्राप्त थानोंगसाक साएसोनबूमसुक को 21-10, 22-20 से हराया।श्रीकंता ने जहां सुबह के सत्र में नार्वे के मार्लुस माहरे को 14-21, 21-12, 21-7 से हराया वहीं प्रणीत ने इंडोनेशिया के विस्त्रु युली प्रास्तेयो को 15-21, 25-23, 21-17 से हराया।

पवार को नवें वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाडी ब्राइस लेवेरदेज के हाथों 21-15, 18-21, 19-21 से हार मिली। यह मुकाबला एक घंटे चला। गुरूसाई ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी मलेशिया के सून ह्यूत गोह को जीतने के लिए पसीना बहाने पर मजबूर किया। एक घंटे एक मिनट तक चले मुकाबले में गुरूसाई 21-18, 14-21, 13-21 से हार गए।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer