कमल की जीभ काटने का बयान देने वाले मंत्री को हटाया जाए : एमएनएम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 May, 2019

कमल की जीभ काटने का बयान देने वाले मंत्री को हटाया जाए : एमएनएम
चेन्नई। अभिनेता-राजनेता कमल हासन की पार्टी मक्काल निधि मैयम(एमएनएम) ने मंगलवार को तमिलनाडु के दूध व डेयरी विकास मंत्री के.टी. राजेंद्र बालाजी के बयान के लिए उन्हें हटाने की मांग की जिसमें उन्होंने कहा था कि हासन की जीभ काट देनी चाहिए।

एमएनएम के महासचिव अरुनाचलम ने कहा कि बालाजी ने मंत्री के तौर पर ली गई अपनी संवैधानिक शपथ का उल्लंघन किया है इसलिए उन्हें हटा देना चाहिए।

अरवाकुरुची विधानसभा क्षेत्र में अपने पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में रविवार को प्रचार करने के दौरान, हासन ने महात्मा गांधी के हत्यारे के बारे में कहा था कि, ‘‘स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू - नाथूराम गोडसे था।’’

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बालाजी ने सोमवार को कहा था कि हासन की जीभ काट देनी चाहिए, क्योंकि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।

बालाजी ने कहा था कि हासन ने यह बयान अल्पसंख्यकों के वोट पाने के लिए दिया है। उन्होंने हासन की पार्टी एमएनएम पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की।

(आईएएनएस)

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे


Mixed Bag

Ifairer