सदन में बात रखने के लिए चिल्लाऊंगा नहीं : सचिन तेंदुलकर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सदन में बात रखने के लिए चिल्लाऊंगा नहीं : सचिन तेंदुलकर
नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का कहना है कि वह सदन में चिल्लाएंगे नहीं और पूरी शिष्टता से अपनी बात रखेंगे। सचिन ने कहा कि वह सादगी के साथ अपनी बात रखेंगे और इसके लिए चिल्लाएंगे नहीं जैसा कि आजकल कुछ सांसद करते है।
सचिन ने राजनेताओं को भी सीख दी कि अपनी बात रखने के लिए चिल्लाना जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी को चिल्लाना नहीं चाहिए। आप शिष्टता से भी अपनी बात रख सकते है। आप जो कहना चाहते है वह कहें और फिर जो होता है उसे होने दो। उन्होंने कहा कि मैं ओलंपिक में भारतीय दल के अच्छे प्रदर्शन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। भगवान उन्हें मजबूती प्रदान करे और वे वहां जाकर अच्छा प्रदर्शन कर सकें। उल्लेखनीय है कि सचिन को राष्ट्रपति ने राज्ससभा क लिए मनोनीत किया है। उन्होंने हाल में पद और गापनीयता की शपथ ली थी। इस स्टार बल्लेबाज ने हालांकि अभी तक सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लिया है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer