सचिन पीपुल्स च्वाइस पुरस्कार के लिये नामांकित

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सचिन पीपुल्स च्वाइस पुरस्कार के लिये नामांकित
कोलंबो। भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उपकप्तान विराट कोहली एलजी आईसीसी "वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय क्रिकेटर" के पुरस्कार की दौड में हैं जबकि सचिन तेंदुलकर को "पीपुल्स च्वाइस" पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है।

"वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर" और "सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर" के पुरस्कार की दौड में कोई भारतीय नहीं है। भारतीय टीम पिछले साल इंग्लैंड और आस्टे्रेलिया में लगातार आठ टेस्ट हारी थी। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, वेर्नोन फिलांडर, आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और श्रीलंका के कुमार संगकारा सर्वोच्च पुरस्कार की दौड में हैं।

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि 32 सदस्यीय अकादमी ने मतदान कर दिया है और ये चारों खिलाडी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ आईसीसी क्रिकेटर के पुरस्कार के लिये सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी पाने की दौड में है। पुरस्कार 15 सितंबर को कोलंबो में दिये जायेंगे। चार क्रिकेटरों का नामांकन वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के लिये भी किया गया है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer