सचिन नहीं पहुंचे द्रविड के सम्मान समारोह में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सचिन नहीं पहुंचे द्रविड के सम्मान समारोह में
मुंबई। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले राहुल द्रविड के सम्मान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक सम्मान समारोह आयोजित किया। इस सम्मान समारोह में सचिन तेंदुलकर नहीं पहुंचे। हर तरफ सचिन के न आने की चर्चा होती रही थी। अहम बात यह है कि द्रविड ने भी अपने सभी साथी और पूर्व क्रिकेटरों के प्रति आभार जताया लेकिन सचिन का नाम तक नहीं लिया। द्रविड ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूप की कमी बहुत खलेगी। लेकिन साथी विश्वास जताया कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके साथी भारतीय क्रिकेट की विरासत को आगे बढाने में सफ़ल रहेंगे। इस महीने के शुरू में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले द्रविड ने कहा कि पिछले साल भारत को विश्व कप जीतते हुए देखना उनके लिये विशेष क्षण था और उम्मीद जतायी कि धोनी और उनकी टीम भविष्य में भारतीय क्रिकेट को और मजबूत टीम बनाएंगे। उन्होंने यह सम्मान समारोह में कहा कि माही आपने इस भारतीय टीम के साथ जो कुछ किया उस पर आपको गर्व होगा। विश्व कप 2007 में पहले दौर में बाहर होने के बाद हमारे खिलाडियों का विश्व कप थामना मेरे लिये विशेष क्षण था। द्रविड ने कहा कि यह यादगार पल था। यह प्रेरणादायी था। दस वर्षीय बालक के रूप में कपिल देव को विश्व कप उठाते हुए देखना और फि़र 2011 में ऎसा करते हुए देखना विशेष था। मैं जानता हूं कि आपने दस साल के कई बच्चों को प्रेरित किया होगा। चुनौतियां हैं लेकिन भारतीय टीम को आगे बढाने के लिये आप सही व्यक्ति हो। उन्होंने कहा कि हमने माही के लिये मजबूत विरासत छोडी है और मुझे विश्वास है कि वह इसे नयी उंचाईयों तक पहुंचाएंगे। मैं भले ही नहीं खेलूंगा लेकिन बडी दिलचस्पी से आपको खेलते हुए देखूंगा। आपके पास प्रतिभाशाली खिलाडी हैं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भारतीय क्रिकेट मैदान के अंदर और बाहर बेहद मजबूत बनेगा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer