केरल, छत्तीसगढ़ में कर मुक्त हुई ‘सचिन...’

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 May, 2017

केरल, छत्तीसगढ़ में कर मुक्त हुई ‘सचिन...’
मुंबई। क्रिकेट के महान दिग्गज सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ केरल और छत्तीसगढ़ में कर-मुक्त घोषित कर दी गई है। फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस संबंध में निर्णय संबंधित राज्यों के मंत्रिमंडल ने लिया। 200 नॉटआउट बैनर तले फिल्म फिल्म निर्माण करने वाले रवि भगचंदका ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि केरल और छत्तीसगढ़ के राज्यों में ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ कर मुक्त कर दी गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म एक शख्स की कड़ी मेहनत और दृढ संकल्प की कहानी है। यह आज के युवाओं को प्रेरित करने वाली है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन राज्यों में कर छूट के लिए धन्यवाद। इससे कई लोग सचिन तेंदुलकर की प्रेरणादायक कहानी देख पाएंगे और जीवन के निराशाभरे दौर से उबरना सीख पाएंगे।’’ जेम्स एस्र्किन निर्देशित फिल्म 26 मई को रिलीज होगी।


सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं


Mixed Bag

Ifairer