किसानों को हर साल खेती के लिए मिलेगी 6,000 रुपये की मदद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Feb, 2019

किसानों को हर साल खेती के लिए मिलेगी 6,000 रुपये की मदद
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को कृषि कार्य के लिए 6,000 रुपये सालाना वित्तीय मदद प्रदान की घोषणा की है।

संसद में वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि यह राशि तीन किस्तों में में किसानों को प्रदान की जाएगी और प्रत्येक किस्त की राशि 2,000 रुपये होगी। यह राशि योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खाते में प्रत्यक्ष अंतरण के माध्यम से जमा करवा दी जाएगी। इस योजना का लाभ 12 करोड़ किसानों को मिलेगा और इसके तहत सरकार का खर्च 75,000 करोड़ रुपये सालाना होगा।

गौरतलब है कि इसी तरह की योजना तेलंगाना और ओडिशा में पहले ही शुरू की जा चुकी है।

वित्तमंत्री ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों के लिए दो फीसदी इंटरेस्ट सबवेंशन यानी ब्याज में दो फीसदी की छूट देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा फसल ऋण का समय से भुगतान करने पर तीन फीसदी का इंटरेस्ट सबवेंशन प्रदान करने की घोषणा की गई है।
(आईएएनएस)

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


Mixed Bag

Ifairer