बंद के गम को भूलेगी जनता जब देखेगी राउडी राठौर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बंद के गम को भूलेगी जनता जब देखेगी राउडी राठौर
पिछले दो साल से सफलता को तरस रहे बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार को पूरी उम्मीद है कि उनकी कल प्रदर्शित होने वाली फिल्म राउडी राठौर उनके इस सूखे को समाप्त कर देगी और वह एक बार फिर से बॉलीवुड में पूरी तरह से सक्रिय हो जाएंगे। आईपीएल तमाशे की वजह से बॉलीवुड ने कोई बडी फिल्म प्रदर्शित नहीं की। आईपीएल के तमाशे की समाप्ति के बाद पड रहे पहले शुक्रवार को निर्माता संजय लीला भंसाली की प्रभु देवा के निर्देशन में बनी और अक्षय कुमार के एक्शन से सजी फिल्म राउडी राठौर का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस सप्ताह प्रदर्शित होने वाली यह एक मात्र बडी और अकेली फिल्म है ऎसे में इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार का राज होगा। प्रभुदेवा अब निर्देशन का मजा ले रहे हैं। राउडी राठौर को उन्होंने दिल से बनाया है। प्रभुदेवा पिछले साल जब पहली बार अक्षय से मिले, तो उनके पास एक सॉलिड आइडिया था। हालांकि वह इस बात को लेकर निश्चिंत नहीं थे कि अक्षय कुमार उनको हां ही कहेंगे। ऎसे में उन्होंने अक्षय को साफ-साफ बता दिया कि उनकी फिल्म को इससे पहले चार भाषाओं में बनाया जा चुका है साथ ही यह भी बताया कि हर बार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए रेकॉर्ड बनाए हैं। गौरतलब है कि राउडी राठौर को सबसे पहले तेलुगु में विक्रमारकुडू नाम से बनाया गया था। फिल्म ने कई सिनेमाघरों पर सिल्वर जुबली मनाई। इसके बाद इस फिल्म को तमिल में सिरूथाई टाइटल से और कन्नड में वीरा मदाकारी और बांग्ला में बिक्रमसिंह (द लॉयन इज बैक) टाइटल से बनाया गया। प्रभुदेवा इस फिल्म में एक बार फिर सलमान खान को लेना चाहते थे, लेकिन उनके कुछ खास दोस्तों ने इसमें उन्हें अक्षय को ट्राई करने की सलाह दी। पिछले साल अगस्त में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। प्रभुदेवा ने अक्षय को इस फिल्म की तमिल और तेलुगू की डीवीडी देखने के लिए दी, लेकिन अक्षय ने इन्हें देखा नहीं। पिछली फिल्मों के एक्शन रिपीट करने की बजाय उन्होंने कराटे की एक नई तकनीक सीखी। अक्षय ने खतरनाक स्टंट एक्शन सींस को भी जब बिना किसी डुप्लिकेट के करने का फैसला किया, तो सबने उन्हें रोका, लेकिन वह अपनी जिद पर अडे रहे। ऎसे में निर्माता कंपनी ने अक्षय कुमार का 50 करोड रूपये का बीमा करवाया। दबंग में सोनाक्षी का लुक और काम देखने के बाद प्रभुदेवा और भंसाली को अपनी फिल्म की लीड ऎक्ट्रेस प्रिया के किरदार में सोनाक्षी सिन्हा सौ फीसदी फिट लगीं। सोनाक्षी ने इस फिल्म में पहली बार कुछ एक्शन सीन किए हैं। करीब पांच महीनों में बनी इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई, कर्नाटक, हैदराबाद और मुंबई में हुई है। पिछले करीब दो हफ्ते से एक अदद हिट को तरस रहे सिनेमा मालिकों को अक्षय स्टारर इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। यही वजह है कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को मनचाही टर्म्स पर पसंदीदा थिएटर्स मिल गए। दिल्ली-यूपी राजस्थान में फिल्म को लगभग सवा तीन सौ स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जा रहा है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer