राउडी राठौर : वर्ष 2012 की दूसरी 100 करोड की फिल्म!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
राउडी राठौर : वर्ष 2012 की दूसरी 100 करोड की फिल्म!
अक्षय कुमार सात साल के लम्बे इंतजार के बाद एक बार फिर से एक्शन में वापसी करने जा रहे हैं। वांटेड के बाद एक बार फिर से हिन्दी सिनेमाई दर्शकों के लिए दक्षिण स्टाइल का एक्शन परोसने जा रहे निर्देशक प्रभु देवा को पूरी उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड से ज्यादा का व्यवसाय करके अक्षय कुमार के करियर को उसी तरह से एक नया मोड देगी जिस तरह से सलमान खान को वांटेड ने दिया था। इसके साथ ही नायिका सोनाक्षी का करियर वो रफ्तार पकडेगा जो आने वाले पांच साल तक उन्हें बॉलीवुड में व्यस्त रखेगा। इस फिल्म के बाद सोनाक्षी को अपनी फिल्मों में लेने के लिए हर निर्माता निर्देशक उतावला नजर आएगा। एक के बाद एक बडी फिल्मों में आने वाली और इंडस्ट्री के बडे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर रही सोनाक्षी को देख यही लगता है कि पूरी प्लानिंग के साथ वे कदम रख रही हैं, लेकिन वे खुद इससे इत्तेफाक नहीं रखतीं। उनका मानना है कि जिंदगी में कोई भी काम उन्होंने प्लानिंग बनाकर नहीं किया। यहां तक कि एक्ट्रेस भी वे बाय चांस ही बनी हैं। इंडस्ट्री में नई होने के बावजूद सभी बडे एक्टर के साथ सोनाक्षी को काम करने का मौका मिल रहा है। सोनाक्षी किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले को-स्टार की बजाय यह देखती हैं कि उनका कैरेक्टर कैसा है। जब उन्हें अपना कैरेक्टर पसंद आता है और लगता है कि वह एक अलग किस्म का रोल कर रही हैं तो उसे एक्सेप्ट कर लेती हैं। दो साल बाद उनकी दूसरी फिल्म राउडी राठौर आगामी सप्ताह परदे पर प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म दक्षिण भारत की तमिल फिल्म विक्रमराव राठौर का रीमेक है। मूल फिल्म में नायक की भूमिका रवि तेजा ने निभाई है, जिसे हिन्दी रीमेक में अक्षय कुमार ने अभिनीत किया है। दोनों फिल्मों में बहुत अधिक समानता नजर आती है। हिन्दी फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा ने इस फिल्म को सीन-दर-सीन तमिल फिल्म की तरह फिल्माया है। अपनी पहली फिल्म दबंग की तरह ही राउडी राठौर में भी सोनाक्षी टिपिकल इंडियन गर्ल के रूप में नजर आएंगी। इस बारे में उनका कहना है कि मुझे नहीं लगता कि इंडियन गर्ल के रोल से मेरे पास अवसर सीमित हो जाएंगे, ऎसा नहीं है कि ऎसे किरदार की जरूरत कुछेक फिल्मों में ही होती है, बल्कि हर फिल्म में एक इंडियन गर्ल ही होती है, लेकिन उसका अंदाज थोडा अलग होता है। वैसे मुझे इस बात की खुशी है कि जैसा भी रोल हो, उसमें मुझे क्रिएटिविटी दिखाने का पूरा मौका मिल रहा है। हाल ही में कुछ दिन पूर्व सोनाक्षी ने कहा था कि मैं बोल्ड के नाम पर कुछ ऎसा-वैसा नहीं करने वाली हूं और न ही ऎसे ऑफर ठुकराने में कोई संकोच होगा। वैसे भी जब ऑडियंस ने पूरे कपडों के साथ मुझे स्वीकार कर ही लिया है, तो उनकी लंबाई घटाने की क्या जरूरत है। राउडी राठौर के निर्देशक प्रभु देवा के साथ उन्होंने पहली बार काम किया है। प्रभु देवा विश्व के प्रसिद्ध नृत्य निर्देशकों में शुमार होते हैं। उनके बारे में सोनाक्षी का कहना है कि डांस के मामले में प्रभु का कोई जवाब नहीं और यही वजह है उनकी इस फिल्म में कई डिफिकल्ट डांस स्टेप्स भी हैं। उन स्टेप्स को परफेक्टली करने के लिए मुझे और अक्षय, दोनों को काफी मेहनत करनी पडी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer